जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अंबाला शहर, 31 मार्च
मौसम का असर है कि पहली अप्रैल से रबी सीजन में गेहूं की खरीद प्रारंभ होने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। कहीं-कहीं इक्का-दुक्का ढेरी आने को सीजन की शुरूआत नहीं माना जा सकता। जिलाभर में गेहूं अभी खेतों में हरी ही खड़ी है और उसके पकने में कम से कम और एक पखवाड़ा तक लग सकता है। जिला में करीब 90 हजार हेक्टेयर पर गेहूं बिजाई की गई है। वैसे भी गेहूं सीजन को लेकर विभिन्न विभागों की तैयारियां भी आधी अधूरी ही हैं। मंडियों में 12 प्रतिशत तक की नमी वाला ही बिकेगा, अधिकतम कट सहित 14 प्रतिशत तक का गेहूं एमएसपी पर खरीद किया जाएगा। हालांकि सरकार ने 1 अप्रैल से गेहूं खरीद के आदेश दे रखे हैं लेकिन पूरी व्यवस्था ही नहीं की जा सकी है। केवल उन्हीं किसानों की फसल शैड्यूल के अनुसार खरीद की जानी है, जिन्होंने मेरी फसल मेरा ब्योरा पर अपना पंजीकरण करवाया है। इसमें सीमांत पंजाब के किसान भी शामिल हैं।
ठंडे मौसम के चलते गेहूं की बालियां अभी हरी
ठंडे मौसम के चलते खेतों में अभी तक गेहूं की बालियां हरी ही हैं। ज्यों -ज्यों तेज धूप निकलेगी त्यों त्यों गेहूं पककर तैयार होगी तभी कटाई प्रारंभ होगी और मंडियों में आ सकेगी। किसान एवं जिला आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान एवं किसान दूनी चंद दानीपुर ने बताया कि अभी करीब 10 दिन तक गेहूं कटाई संभव नहीं है। जितनी तेज धूप निकलेगी उतनी तेजी से गेहूं पकेगी।
”एक अप्रैल से गेहूं खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। भंडारण की पूरी व्यवस्था रखने, जरूरत अनुसार लकड़ी के कैरेट लगाने, तिरपालों की समुचित व्यवस्था करने, उठान की समुचित व्यस्था करने के निर्देश दे दिए गए हैं। मार्किट कमेटी सचिवों व मंडी बोर्ड के डीएमईयू को कहा कि किसानों को मंडी में प्रवेश के दौरान गेट पास की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। सभी सेंटरों पर 2-2 कर्मचारियों की नियुक्त करने के भी निर्देश दे रखे हैं। शहर मंडी की लटकती तारों व सफाई को दुरुस्त करने को कह दिया गया है। जो किसान पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवा सका है उनके लिए 5 व 6 अप्रैल को पोर्टल खोला जायेगा।”
-अशोक कुमार शर्मा, उपायुक्त अम्बाला
डीसी ने किया ट्विन सिटी की मंडियों का दौरा
अम्बाला (निस) : एक अप्रैल से मंडियों में शुरू होने वाली गेहूं खरीद कार्य को लेकर उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने अम्बाला शहर अनाज मंडी व अम्बाला छावनी अनाज मंडी का दौरा करते हुए वहां का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंडी में गेहूं खरीद कार्य को लेकर आढ़ती व किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उपायुक्त अशोक शर्मा ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले अनाज मंडी अम्बाला शहर का दौरा करते हुए वहां पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मार्किट कमेटी सचिव व मंडी बोर्ड के डीएमईयू को कहा कि किसानों को मंडी में प्रवेश के दौरान गेट पास की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। पहले से ही सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक लेकर मंडी में गेट पास बनाने के लिए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये जा चुके हैं और सभी सैंटरों पर दो-दो कर्मचारियों की नियुक्त करने के भी निर्देश दे रखे हैं। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से मंडी में सफाई व्यवस्था, पानी की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। प्रधान मक्खन सिंह ने उपायुक्त को बताया कि मंडी में सभी व्यवस्थाएं बेहतर हैं।