सोनीपत, 30 सितंबर (हप्र)
पूर्ण मूर्ति कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने शनिवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया। गुरु आई अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.गुरप्रीत सिंह गरचा व उनकी टीम के सहयोग से इस कैंप में स्कूल के बच्चों सहित 400 लोगों की आंखों की जांच की गई। इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुये पूर्ण मूर्ति कैंपस, कामी के चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन ने कहा कि आंखें कुदरत की अनमोल सौगात हैं। आंखों की अहमियत को समझना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है। नेत्रों का निरोगी रहना हमें जीवन पर्यन्त सुख प्रदान करता है। शिविर में कैंपस व आसपास के गांवों से पहुंचे मरीजों के बीपी व शुगर के भी नि:शुल्क जांच की गई। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.गुरप्रीत सिंह गरचा ने विद्यार्थियों को सलाह दी कि कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते समय कमरे की लाइट जलाकर रखें। ऐसे में कम्प्यूटर से निकलने वाली रोशनी आंखों पर कम प्रभाव डालेगी।
काम करते समय पलकों को लगातार झपकाते रहें। इससे आंखों में ड्राइनेस नहीं होगी और जलन की समस्या कम हो जाएगी।