बाबैन (निस)
स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी युवा नेता संदीप गर्ग ने कहा है कि स्त्रियों की पूजा जहां होती है, वहां देवता वास करते हैं और जहां महिलाओं की पूजा व सम्मान नहीं होता, वहां किए गए अच्छे कर्म भी एकदम निष्फल हो जाते हैं। इसलिए नारी का सम्मान करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा है कि दूसरों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है। नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा से किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है। संदीप गर्ग ने कहा है कि सेवा भाव से ही मनुष्य की पहचान बनती है और उसकी मेहनत चमकाती है। स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी युवा नेता संदीप गर्ग बाबैन में लोगों को संबोधित कर रहे थे। संदीप गर्ग ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि अपने पूर्वजों की सोच को आगे बढ़ाने के लिए लोगों का भला कर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। संदीप गर्ग ने कहा कि उनके द्वारा हलका लाडवा में जो योजनाएं चलाई जा रही है, उन योजनाओं का लाभ क्षेत्र के हर घर को मिल रहा है।