जगाधरी, 1 अक्तूबर (निस)
स्मैक के खिलाफ युवा वर्ग 2 अक्तूबर गांधी जयंती से जनजागरण अभियान शुरू करेगा। युवा भाजपा नेता आनंद गुर्जर प्राचीन खेड़ा मंदिर से इस अभियान का आगाज करेंगे। गैर राजनैतिक मंच के इस अभियान को जनसंगठनों का समर्थन मिल रहा है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला प्रधान आशीष मित्तल, ब्राह्मण सभा हरियाणा के प्रधान बलजीत शर्मा भगवानगढ़, उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता, हरियाणा उद्योग सुरक्षा मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, सर्व कल्याण कामना सभा के महासचिव नवीन गर्ग ने कहा है कि ऐसी मुहिम को राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर सहयोग दिया जाना चाहिए। नशा विशेषकर स्मैक आज समाज के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है। युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है। उन्होंने कहा कि परिवारों को बर्बाद होने से बचाने के लिए नशे पर पूर्ण रूप से अंकुश लगना जरूरी है। आशीष मित्तल का कहना है कि नशे से अपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही है। प्रधान बलजीत का कहना है कि नशा बेचने व इन्हें शह देने वालों पर सख्त कार्रवाई होना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि स्मैक के खिलाफ वाली मुहिम को उनका सहयोग व समर्थन रहेगा। नेताओं को भी ऐसे अभियान को बेहिचक मदद देनी चाहिए।