जींद, 16 मई (हप्र)
शहर के नागरिक अस्पताल में लगातार बढ़ रहे मरीजों को बेड की सुविधा देने के लिए रविवार को प्रशासन की सहमति से सामाजिक संस्था अन्ना टीम जींद, भारत विकास परिषद जुलाना व सदाव्रत क्षेत्र जींद द्वारा शहर के राजकीय महाविद्यालय में कुछ ही घंटों में 40 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिया।
अब यहां पर मेडिकल स्टाफ के साथ आक्सीजन सिलेंडर व दवाओं की व्यवस्था करने की जिम्म्मेदारी नागरिक अस्पताल की रहेगी। राजकीय कालेज शहर में गोहाना रोड पर नागरिक अस्पताल के ठीक सामने है। इस दौरान टीम अन्ना के सदस्य सुनील वशिष्ठ ने बताया कि हमने कई बार जींद के नागरिक अस्पताल में बेड बढ़ाने की मांग प्रशासन से की है, जिसे पूरी करने की पहल करते हुए प्रशासन द्वारा हमारी टीम से मदद के लिए आग्रह किया गया। जिसके तहत हमने दो और सहयोगी सामाजिक संस्थाओं से सामान इक्कठे कर यह आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिया। इस मौके पर एसडीएम दलबीर सिंह जी,सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह, डॉक्टर गोपाल गोयल, प्रवीण सैनी, महाबीर हिन्दू,सुशील कुमार, चिन्द्रकांत, नकुल शर्मा,अमित भारतीय व सुरेंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।