कनीना, 18 मई (निस)
स्वामी लक्ष्मण गिरी गोशाला बूचावास के संचालक स्वामी विट्ठलगिरि महाराज के प्रयासों से कोविड आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है। श्री महाकालेश्वर कल्याण ट्रस्ट द्वारा निर्मित जेएमके अस्पताल प्राचीन हनुमान मंदिर में कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर स्थापित किया गया है जिसका उद्घाटन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की ओर से वीसी के जरिये किया।
ट्रस्ट के सचिव महंत विट्ठलगिरि महाराज ने बताया की उनके गुरु स्वामी ज्योति गिरी महाराज की ओर से जनसेवा के लिए अस्पताल बनाया गया था। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जन कल्याण की भावना रखते हुये इसका सदुपयोग होना अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि महामारी के समय हमारे पास जो संसाधन हैं उन्हें जनसेवा में समर्पित किए जाएं जिससे आम जन के साथ-साथ सरकार का भी सहयोग किया हो सके। यहां फिलहाल 50 बेड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।