गुरुग्राम, 17 अगस्त (निस)
इस्कॉन सेक्टर-45 का श्री सर राधा गोपीनाथ मंदिर 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के लिए तैयार है। कोविड-19 स्थिति के बाद त्योहारी सीजन एक धमाके के साथ लौटा है। इसलिए इस साल जन्माष्टमी का उत्सव एक बड़ी हिट होगी। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए इस्कॉन सेक्टर-45 मंदिर तीन दिवसीय उत्सव कार्यक्रम के साथ आया है। इस्कॉन बादशाहपुर के अध्यक्ष अच्युत हरि दास का कहना है कि इस साल हम इस अवसर को तीन दिनों तक मनाएंगे। पहले दिन यानी 17 अगस्त को बड़े कीर्तन, कृष्ण कथा और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 18 अगस्त को भी झूलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व कीर्तन होगा। हम 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाते हैं।
समारोह की शुरुआत मध्यरात्रि में मंगल आरती, भोग आरती, कलश अभिषेक और महाभिषेक के साथ होगी। अच्युत हरि दास ने कहा कि सुरक्षा के बड़े इंतजाम किए हैं, जिससे श्रद्धालु भगवान के दर्शन आसानी से कर सकें। उधर, आज सेक्टर-4 के पोल स्टार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी। छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण और उनसे संबंधित बाल लीलाओं की प्रस्तुति दीं। बच्चों ने गोविंदा आला रे आला किशोरों की तर्ज पर खूब नाचे। प्रधानाचार्य ज्योति शर्मा और विद्यालय निदेशक ज्योति कटारिया ने बच्चों को बधाइयां दीं। उन्होंने कहा कि उनका स्कूल सभी भारतीय परंपराओं का दृढ़ता से पालन कर रहा है।
आधी रात को महाभिषेक समाप्त होने के बाद भगवान को छप्पन भोग लगाया जाएगा। उत्सव के लिए मुख्य मंदिर के साथ आसपास की सड़कों को भी कोलकाता लाइट से सजाया गया है। आधी रात को भगवान कृष्ण को कई वस्तुओं से स्नान कराया जाएगा।