नीलोखेड़ी (निस) :
शिवपुरी सुधार सभा की एक बैठक का आयोजन रविवार को महासचिव एडवोकेट ज्ञान चंद अरोड़ा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। इसके तहत ईश चोपड़ा को कार्यवाहक से स्थायी अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया जबकि दर्शन शर्मा को कोषाध्यक्ष, तरलोक खन्ना को प्रबंधक तथा भोलानाथ कपूर को स्टोर इंचार्ज बनाया गया। बैठक में घड़ा तोड़ने के पुराने स्थान को अब पार्किंग के लिए प्रयोग करने की भी सहमति हुई व सभा की कृषि योग्य भूमि को एक साल के लिए पट्टे पर दिया गया। सभा की जमीन की निशानदेही के लिए एडवोकेट ज्ञान चंद अरोड़ा को जिम्मेवारी सौंपी गई। बैठक में उपप्रधान रामजी दास आहुजा सहित सुरेन्द्र भाटिया, केएल कटारिया, मदन अरोड़ा तथा रमेश सिंह आदि सदस्य भी उपस्थित थे।