चंडीगढ़, 12 नवंबर (ट्रिन्यू)
प्रदेश सरकार ने तुरंत प्रभाव से 24 आईएएस और एचसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इनमें सात आईएएस और 17 एचसीएस शामिल हैं। छह एसचीएस अधिकारियों को एसडीएम और दो को जीएम रोडवेज की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस शशांक आनंद को उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम एमडी पद से हटाया गया है।
गुरुग्राम के कमिश्नर राजीव रंजन को चेयरमैन एवं एमडी हरियाणा मिनरल लि. नयी दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। रोहतक रेंज के कमिश्नर पंकज यादव को हरियाणा भवन नई दिल्ली के रेजीडेंट कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। दक्षिण हरियाणा बिजली वित्तरण निगम के एमडी फूल चंद मीणा को उत्तरी हरियाणा बिजली वित्तरण निगम के एमडी का भी कार्यभार सौंपा गया है। अर्बन लोकल बॉडी के निदेशक डीके बहरा को एमडी स्टेट वेयर हाउसिंग कारपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। सामाजिक सुरक्षा ट्रस्ट के सीईओ पंकज यादव को वित्त विभाग में विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। हरियाणा बैकवर्ड क्लासेस के एमडी मनीराम शर्मा को डायरेक्टर सैनिक एवं अर्धसैनिक हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस राहुल हुड्डा को सिरसा में एडीसी नियुक्त किया गया है। एचसीएस कमल प्रीत कौर को सीईओ जिला परिषद बनाया गया है।