नारनौल (हप्र) : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जन्मदिन शनिवार को जजपा नेता सिकंदर गहली ने जन सरोकार दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर स्थानीय हरियाणा नेत्रहीन कन्या विद्यालय पहुंचकर इनवर्टर-कूलर भेंट किया और छात्राओं को खाना खिलाया। इस मौके पर नेत्रहीन विद्यालय के प्रबंधक महावीर प्रसाद, प्रिंसीपल कांता गांधी, उपप्रबंधक अमीलाल जांगड़ा मौजूद थे। बाद में सिकंदर गहली सिंघाना रोड पर फायरिंग रेंज के समीप स्थित स्थित नंदी गौशाला गए, जहां उन्होंने गौवंश के लिए चूरी के कट्टे भेंट किए और उन्हें अपने हाथों से चारा भी खिलाया। नंदीशाला के केयर टेकर रोशन लाल भी इस अवसर पर मौजूद थे। सिकंदर गहली के साथ इस मौके पर जाट महासभा के प्रधान विजयपाल एडवोकेट, बिल्लू बापड़ोली, संजय यादव, दीपक यादव, धर्मबीर यादव, अनिल पहलवान, महेंद्र सैनी, कृष्ण यादव, जितेंद्र यादव, नीतीश त्रिपाठी, प्रवीण कुमार, जितेंद्र यादव, मुकेश सैनी, संदीप यादव, कृष्ण कुमार, विकास एवं जयसिंह आदि मौजूद थे।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।