पलवल, 23 फरवरी (हप्र)
हथीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 28 सितंबर, 2020 को उसका पति फरीदाबाद में क्रिकेट खेलने के लिए गया था। वह घर पर अकेली थी। उसी दौरान गांव पचनाका निवासी उनीब घर में घुस आया और उससे जबरन दुष्कर्म किया। आरोप है कि गत 7 फरवरी को उनीब ने फिर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर उनीब व ईसाक ने जान से मारने की धमकी दी।
बच्चों से अश्लील हरकत का आरोपी भेजा जेल
जींद (हप्र) : भूपेंद्र नगर में एक परिवार पर हमला करने व बच्चों से अश्लील हरकत करने के एक आरोपी जोगिंद्र उर्फ सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया। भूपेंद्र नगर निवासी व्यक्ति ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि गत 24 जनवरी को उसके दो बेटे दुकान से सामान लाने गए थे। वहां रवि, सन्नी और जोगिंद्र उर्फ सोनू ने उन्हें पकड़ लिया और अश्लील हरकत की। जब वह पत्नी के साथ वहां पहुंचा तो आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की।