बल्लभगढ़, 29 अगस्त (निस)
तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज विधानसभा पटल पर अपने क्षेत्र की प्रमुख मांगों को रखा। उन्होंने कहा कि नए बस रहे ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र में एक इंटरनेशनल स्टेडियम और एक बड़े टाउन पार्क की आवश्यकता है। जिसे जल्द बनवाया जाए। उन्होंने बाढ़ में हुए नुकसान का मुआवजा लोगों को जल्द दिए जाने की मांग रखी। विधायक राजेश नागर ने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद में हाइराइज बिल्डिंगों में लाखों लोग रहते हैं। जिन्हें आए दिन रजिस्ट्रार संबंधी काम पड़ते हैं लेकिन फुलटाइम रजिस्ट्रार न होने से लोगों को अनेक प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए एक परमानेंट रजिस्ट्रार दिया जाए। नागर ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या कच्ची कॉलोनियों की रही है जिसमें पल्ला, सेहतपुर, बसंतपुर, अगवानपुर की कॉलोनियों की भी बड़ी संख्या है लेकिन यहां कोई बड़ा पार्क नहीं है। यहां पर जल्द से जल्द एक बड़ा पार्क बनाया जाए। इसके साथ ही यहां एक बड़े सरकारी अस्पताल की भी आवश्यकता है। उन्होंने मांग की कि यहां 100 बैड का अस्पताल दिया जाए। विधायक नागर ने कहा कि दून भारती स्कूल रोड़, चेतन मार्किट, पल्ला से बसंतपुर, सेहतपुर से तिलपत की सड़कें टूटी पड़ी हैं। इन्हें जल्द बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि कई कॉलोनियों में अमृत योजना के तहत सीवर की लाइनें डाली गई हैं लेकिन यह काम पूरा नहीं हुआ है जिससे वह टूटी पड़ी हैं।