मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर का जोरदार स्वागत

बल्लभगढ़, 10 अक्तूबर (निस) पेरू पश्चिमी दक्षिण अमेरिका में खेली गई जूनियर वल्र्ड चैंपियनशिप (पिस्टल) में 10 मीटर और 50 मीटर फ्री पिस्टल में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतने वाली अंतर्राष्ट्रीय पिस्टल निशानेबाज कनिष्का डागर का बृहस्पतिवार को अपने पैतृक...
बल्लभगढ़ में निशानेबाज कनिष्का डागर का स्वागत करते क्षेत्रवासी व परिजन। साथ हैं अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन।- निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 10 अक्तूबर (निस)

पेरू पश्चिमी दक्षिण अमेरिका में खेली गई जूनियर वल्र्ड चैंपियनशिप (पिस्टल) में 10 मीटर और 50 मीटर फ्री पिस्टल में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतने वाली अंतर्राष्ट्रीय पिस्टल निशानेबाज कनिष्का डागर का बृहस्पतिवार को अपने पैतृक गांव जाजरू पहुंचने पर गाजे-बाजे के साथ जोरदार अभिवादन किया गया। यह चैंपियनशिप 26 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चली। निशानेबाज कनिष्का डागर ने बताया कि उसने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम में गोल्ड व 50 मीटर फ्री पिस्टल में सिल्वर मेडल हासिल किया। बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11 बजे बल्लभगढ़ स्थित नेशनल हाईवे पर कनिष्का डागर का बल्लभगढ़ के समाजसेवी बिट्टू पंजाबी, वीरेंद्र मनचंदा, शूटर कनिष्का के नाना देवी सिंह प्रधान, पिता अनिल डागर, टेनएक्स शूटिंग रेंज के मैनेजर दीपक ठाकुर, अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन सहित अनेक लोगों ने अभिनंदन किया। इसके बाद निशानेबाज कनिष्का को गाड़ियों से गाजे-बाजे के साथ उनके पैतृक गांव जाजरू ले जाया गया। जहां गांव के लोगों ने उसका स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कनिष्का को रोक-रोक कर माला डालकर उसे अपना आर्शीवाद दिया। गांव में इस दौरान कनिष्का की दादी शकुतंला देवी, बुआ गीता गुलिया, मां पूनम देवी सहित अनेक महिलाओं ने गीत गाकर खुशी मनाई।

Advertisement

अग्रवाल कॉलेज में निशानेबाज कनिष्का का हुआ अभिवादन

अग्रवाल कॉलेज मिल्क प्लांट रोड पहुंचने पर निशानेबाज कनिष्का डागर का जोरदार अभिवादन किया गया। इस दौरान अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता व प्रिंसिपल डॉ.संजीव गुप्ता, शारीरिक शिक्षक डॉ.जगवीर सिंह, पवन सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे। इस दौरान कनिष्का ने बताया कि जूनियर वर्ल्ड चैंपिनयनशिप उसका चौथा अंतर्राष्ट्रीय मैच है। इससे पहले वह वर्ष 2022 में यूथ वर्ग में एशियन एयर गन शूटिंग चैंपियनशिप में व्यक्तिगत कॉस्य पदक और टीम का गोल्ड मेडल जीत चुकी है।

अनमोल जैन को आदर्श मानती हूं : कनिष्का

जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने के बाद कनिष्का ने कहा कि इस मेडल को हासिल करने में उसके माता-पिता और कोच राकेश सिंह की कड़ी मेहनत है। उसने कहा कि वह निशानेबाजी की दुनिया में वह अपना आदर्श अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन को मानती है। जिन्होंने उसे बहुत कुछ सिखाया है।

Advertisement
Show comments