अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी स्वीटी ने पति पर करवाई एफआईआर
हिसार, 26 फरवरी (हप्र)
बॉक्सिंग की वर्ल्ड चैंपियन, अर्जुन एवं भीम अवॉर्डी खिलाड़ी स्वीटी बूरा ने अपने पति एवं इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन अवार्डी दीपक हुड्डा पर हिसार महिला थाना में दहेज प्रताडऩा और मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि दीपक हुड्डा ने स्वीटी से मारपीट की और उसे कम दहेज लाने के लिए प्रताडि़त किया। दोनों की 3 साल पहले शादी हुई थी।
हिसार पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है लेकिन एफआईआर को ऑनलाइन नहीं किया गया है। पुलिस ने बताया कि स्वीटी बूरा की शिकायत पर उसके पति दीपक हुड्डा व ननद पूनम के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करने और दहेज का सामान वापस ना देने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि स्वीटी बूरा की शिकायत पर दीपक हुड्डा को नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आए तो अब एफआईआर दर्ज की गई है। स्वीटी बूरा ने हिसार अदालत में तलाक का केस भी दायर किया है जिसमें 50 लाख रुपये व डेढ़ लाख रुपये मासिक खर्च की मांग की है। हालांकि स्वीटी बूरा व उसके परिजनों ने इस बारे में बात नहीं की है।
शादी से 4 दिन पहले फॉर्च्यूनर मांगी : स्वीटी और दीपक दोनों इस समय भाजपा में है और दीपक ने महम सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था। स्वीटी ने भी भाजपा की टिकट मांगी थी लेकिन पार्टी ने उनको टिकट नहीं दी थी। पुलिस को दी शिकायत में स्वीटी बूरा ने कहा उसकी शादी तीन साल पहले दीपक के साथ हुई थी जिसमें उसके परिजनों ने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया और शादी पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए। पिता दीपक को दहेज में क्रेटा गाड़ी देना चाहते थे, मगर दीपक और उसकी बहन पूनम ने शादी से 4 दिन पहले फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग कर दी। उन्होंने 11.59 लाख रुपये कंपनी में जमा कराए और बाकी बैंक से लोन लेकर दीपक को फॉर्च्यूनर गाड़ी दे दी।
आरोप : बॉक्सिंग छोड़ने का दबाव बनाया
स्वीटी ने कहा कि शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो दीपक की बहन ने ताना दिया कि तेरे पिता ने उनकी हैसियत के मुताबिक दहेज नहीं दिया। मैंने जवाब दिया कि मेरे पिता ने हैसियत से ज्यादा दहेज दिया और उन्हें अभी छोटी बहन की भी शादी करनी है। शादी के बाद उस पर बॉक्सिंग छोडऩे का दबाव बनाया जाने लगा। उसे कहा गया कि वह घर के काम करें। उसने घर के काम को लेकर कोई विरोध नहीं किया, लेकिन उन्हें कहा कि करियर के लिए भी कुछ समय दें। मगर, पति दीपक ने इसे ईगो का सवाल बना लिया। इसके बाद वह उसे जलील करने लगा।
बोलीं- दीपक 5-6 दिन घर नहीं आता
स्वीटी बूरा ने बताया कि शादी के बाद उसने देखा कि दीपक ज्यादातर समय घर से बाहर रहता है। वह 5-6 दिन के बाद घर आता है। जब कभी वह उससे पूछती हैं कि वह इतने दिन कहां थे तो वह गुस्से में आ जाता। उसे धमकाता कि वह खेल में बड़ा नाम है। बहुत बड़ा नेता है। उसे कई कार्यक्रमों में जाना पड़ता है। इसलिए वह घर नहीं आ सकता।