पलवल, 5 जून (हप्र)
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर होटल में बेहोशी की हालत में इंश्योरेंस कंपनी की एक महिला कर्मचारी से बैंक मैनेजर ने दुष्कर्म किया। महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। महिला थाना प्रभारी रेखा ने बताया कि 35 वर्षीय पीड़ित महिला प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में काम करती है। एक बैंक मैनेजर सुमित ने पॉलिसी से संबंधी मिटिंग के लिए महिला को पलवल बुलाया और आगरा चौक स्थित एक होटल में उसे कमरा दिला दिया। रूम में जाने के बाद उसने उसे कोल्ड ड्रिंक के एक गिलास में नींबू पानी पिलाया। नींबू पानी पीने के बाद पीड़ित महिला बेहोश हो गई। आरोप है कि बेहाेशी की हालत में सुमित ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद वह कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गया। पुलिस ने बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।