कुरुक्षेत्र, 10 सितंबर (हप्र)
देशभर में चल रही अनलॉक की प्रक्रिया के चलते स्कूलों को भी कोविड-19 के चलते गृहमंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। बृहस्पतिवार को राजकीय आदर्श विद्यालय के सभागार में हुई बैठक में अनलॉक प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने निर्देश दिए कि मार्गदर्शन के लिए विद्यालयों में आने वाले कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिला के सभी 32 ऐसे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राध्यापक व प्राचार्यों ने भाग लिया। इनमें विज्ञान की कक्षाएं लगती हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी आशिमा के अलावा शिक्षा विभाग के कईं अधिकारी व प्राचार्य उपस्थित रहे। ग्रह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी परामर्श व मार्गदर्शन के लिए विद्यालयों में अपने अध्यापकों से संपर्क कर सकेंगे।