मीटिंग के बजाय अवमानना कार्रवाई करे सरकार : हुड्डा
चंडीगढ़, 8 जुलाई (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने एसवाईएल के मुद्दे पर बुधवार को नयी दिल्ली में होने वाली हरियाणा और पंजाब की बैठक पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि अब इस मुद्दे पर मीटिंग का कोई औचित्य नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के हक में आ चुका है। ऐसे में प्रदेश की भाजपा सरकार को कोर्ट की अवमानना का केस करना चाहिए, जिससे सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करवाया जा सके। मंगलवार को नयी दिल्ली में मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार को अब इन बैठकों के दौर से आगे बढ़ना चाहिए। हरियाणा के हिस्से का पानी दिलवाने की जिम्मेदारी कोर्ट ने केंद्र सरकार को सौंपी थी। हरियाणा और केंद्र दोनों जगह, भाजपा की सरकार है। ऐसे में अब तक हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिल जाना चाहिए था। लेकिन भाजपा के हरियाणा विरोधी रवैये के चलते यह नहीं हो पाया।
अब सरकार को कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट का मुकदमा दायर करना चाहिए।
