मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारी बारिश के बावजूद विज के दरबार में उमड़ा जनसैलाब

सुभाष चौहान /निस अम्बाला, 8 जुलाई भारी बारिश के बाद भी गृहमंत्री अनिल विज का जनता दरबार आज जारी रहा। तमाम दिक्कतों के बावजूद फरियादी कतार में लगे रहे। मंत्री अनिल विज ने भी सभी लोगों की समस्या सुनकर सख्त...
Advertisement

सुभाष चौहान /निस

अम्बाला, 8 जुलाई

Advertisement

भारी बारिश के बाद भी गृहमंत्री अनिल विज का जनता दरबार आज जारी रहा। तमाम दिक्कतों के बावजूद फरियादी कतार में लगे रहे। मंत्री अनिल विज ने भी सभी लोगों की समस्या सुनकर सख्त एक्शन लिया। रोहतक से आई महिला ने आरोप लगाए कि आरोपियों ने उसके पिता की हत्या की है और इस मामले में सभी आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए हैं। मंत्री विज ने इस पर संज्ञान लेते हुए आईजी रोहतक को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। इसी प्रकार कैथल में जमीनी विवाद के मामले में झूठा केस दर्ज करने के आरोप फरियादी ने लगाए, जिसपर मंत्री विज ने आईजी करनाल को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। सोनीपत से आयी महिला ने पति की हत्या मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत की। गृह मंत्री विज ने इस मामले में सोनीपत आईजी को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। वहीं, हिसार से आए फरियादी ने क्रिप्टो करंसी के नाम पर उससे 65 लाख ठगी के आरोप लगाए जिसपर मंत्री ने जांच रिपोर्ट तलब की। इसके अलावा और भी कई मामलों में विज ने कार्रवाई के निर्देश दिये।

Advertisement
Tags :
उमड़ाजनसैलाबदरबार’बारिशबावजूद
Show comments