Inspiring Achievement जींद की बेटी डॉ संगीता ढुल पौलेंड में साइंटिस्ट नियुक्त
नौगामा खाप के पोकरी खेड़ी गांव की बेटी डॉ संगीता ढुल को पौलेंड में साइंटिस्ट पद पर नियुक्ति मिली है। किसान परिवार से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंची संगीता की इस उपलब्धि से गांव, खाप और देश में खुशी का...
नौगामा खाप के पोकरी खेड़ी गांव की बेटी डॉ संगीता ढुल को पौलेंड में साइंटिस्ट पद पर नियुक्ति मिली है। किसान परिवार से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंची संगीता की इस उपलब्धि से गांव, खाप और देश में खुशी का माहौल है।
डॉ संगीता ढुल किसान और भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रेस प्रवक्ता रामराजी ढुल की बेटी हैं। उन्होंने हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय से फिजिक्स में पीएचडी पूरी की है। गांव के साधारण स्कूल से शुरू हुई उनकी पढ़ाई का सफर अब वैज्ञानिक पद तक पहुंच चुका है। पीएचडी के दौरान पिछले साल अप्रैल में वे इटली में आयोजित वर्ल्ड कांफ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं।
अंतरराष्ट्रीय ढुल खाप ने कैथल में आयोजित सम्मेलन में संगीता को ‘खाप रत्न’ सम्मान देकर लड़कियों की शिक्षा के लिए आदर्श घोषित किया था। ढुल खाप प्रधान चौधरी हरपाल ढुल ने कहा कि मजबूत हौंसलों से कोई भी बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है। नौगामा खाप प्रधान सुरेश बहबलपुर, कंडेला खाप प्रधान ओमप्रकाश कंडेला और गांव के सरपंच राजकुमार ढुल ने भी संगीता और परिवार को बधाई दी।

