बहादुरगढ़, 18 सितंबर (निस)
संत महापुरुषों के जीवन दर्शन से हमें समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। संत महापुरुष हमारे हमेशा से पूजनीय व पथ प्रदर्शक रहे हैं। यह बात भाजपा नेता एवं जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर ने बतौर मुख्य अतिथि आसोदा गांव में भादो दोज पर आयोजित दादा बूढ़े के मेले के अवसर पर कही। जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर बराही ने जिला परिषद की ग्रांट से 5 लाख रुपए की धनराशि से दादा बूढ़ा मंदिर में शेड डलवाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर आयोजित विशाल कुश्ती दंगल में जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर बराही ने दंगल की पहली इनाम राशि एक लाख एक हजार रुपये की धनराशि आयोजकों को भेंट की। रविंद्र छिल्लर बराही ने कहा कि जिला झज्जर के पहलवान पूरे विश्व में कुश्ती में अपनी धाक जमा रहे हैं। जिले के पहलवान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं। छिल्लर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन में भाजपा सरकार खेल को बढ़ावा देने का काम कर रही है।