सोनीपत, 5 सितंबर (हप्र)
आईसीएस कोचिंग संस्थान में शिक्षक दिवस पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में सोनीपत जिले के प्राइवेट स्कूल और कॉलेजों के शिक्षकों को सम्मान पत्र व शाल देकर सम्मानित किया गया।
स्थानीय रेलवे रोड स्थित आईसीएस कोचिंग संस्थान में तीन घंटे से भी ज्यादा चले उत्साह से भरे इस कार्यक्रम को प्रसिद्ध नटराज थियेट्रिकल ग्रुप के कलाकारों के साथ मिलकर सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि हिंदू कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रचना गुप्ता ने शिक्षा के क्षेत्र में नवीन उपलब्धियों के लिए आईसीएस कोचिंग संस्थान के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज में बुद्धिजीवियों को सम्मान देना सभी को प्रेरणा देता हैं। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्राचार्य अनिल सहरावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सफल आयोजन के लिए आयोजकों के प्रयासों को सराहा। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. सुभाष सिसोदिया ने किया। समारोह में डॉ. पूरणमल गौड़ समेत अन्य प्रबुद्ध अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आईसीएस कोचिंग संस्थान के प्रबंधक परिमल कुमार व बबीता त्यागी ने कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों का भव्य स्वागत किया। मंच के माध्यम से सोनीपत जिले के प्राइवेट स्कूल और कॉलेजों के शिक्षकों को सम्मान पत्र व शाल देकर सम्मानित किया गया।