जगाधरी (निस)
नगर निगम के पार्षद देवेंद्र सिंह ने बीते कल बूडिया स्थिति सामुदायिक भवन के शेष कार्यों की प्रगति का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को सपष्ट किया कि काम की गुणवत्ता से कतई कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि करीब 80 लाख रुपये इस भवन को बनाने में पहले लग चुके हैं। रह गए शेष कार्यों के 49 लाख रुपये की राशि से कराये जा रहे हैं। वाशरूम बनाने काम चल रहा है। इसके अलावा चारदीवारी ऊंची करने का काम भी चल रहा है। देवेंद्र सिंह ने बताया कि भवन के प्रांगण में इंटरलाकिंग टायल्ज लगाई जाएंगी। देेवेंद्र सिंह ने कहा कि भवन के ग्राउंड में हाईमास्क लाइट्स लगाने की योजना भी है। भवन की वाइट वाशिंग आदि का काम भी किया जाना है। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के एडवोकेट विशाल अकरम खान, अंग्रेज गाबा, सबीर, साहिल, दीन महोम्मद, मोहित गाबा, पालाराम, मांगा राम आदि भी मौजूद रहे।