पानीपत, 14 फरवरी (निस)
जजपा की छात्र इकाई इनसो के जिला प्रधान बलराज देशवाल और छात्र नेता राजेंद्र जैलदार के नेतृत्व में छात्रों ने परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने की मांग को लेकर सोमवार को एसडी कालेज के मैन गेट पर प्रदर्शन किया और केयू कुरुक्षेत्र के वीसी का पुतला फूंका।
वहीं, छात्र नेताओं ने कहा की कालेजों में छात्रों की बीए, बीकाम व बीएससी आदि की परीक्षाएं ऑनलाईन करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि प्रशासन ऑफलाईन मोड से परीक्षा करवा रहा है, लेकिन इसके लिए उचित व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। इस सत्र में सही तरह से ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लगी है तो छात्र ऑफलाईन परीक्षा केसे दे पाएंगे।
कोविड 19 के चलते अभी तक छात्रों की पढ़ाई सही तरह से शुरू नहीं हो पाई है और ऐसे में कुवि की तरफ से ऑफलाईन परीक्षाएं क्यों ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि जब दूसरी यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं ऑनलाईन मोड में करवाई जा सकती है तो कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में ऑफलाईन मोड में क्यों करवाई जा रही है। इस मौके पर शुभम गुर्जर, अमन सैनी, ऋषि, मोहित शर्मा, त्रतिक, निशांत, मोनू, व निशांत कारद आदि मौजूद रहे।