घरौंडा, 21 अगस्त (निस)
नगला चौक पर इनोवा की जबरदस्त टक्कर ने एक नौजवान की मौत हो गई, तो दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी इनोवा चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को करनाल के अस्पताल में भर्ती करवाया। सोमवार को करनाल की दुर्गा कालोनी का निवासी सुमित पुत्र राजकुमार अपने दोस्त कुलविंद्र पुत्र लीला राम के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर यूपी की तरफ से करनाल लौट रहा था। जैसे ही बाइक नगला चौक पर पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रही इनोवा गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया।