पानीपत (निस) :
इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग दु:खी व परेशान हो चुका है और प्रदेश में आने वाला समय इनेलो का है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी संगठन को मजबूत करे और पार्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का काम करे। पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। इनेलो ही एक ऐसा राजनीतिक दल है, जहां पर अपने कार्यकर्ताओं को सबसे ज्यादा मान-सम्मान दिया जाता है। ओमप्रकाश चौटाला शनिवार को दोपहर बाद असंध रोड से गांव सुताना जाने वाले मार्ग स्थित गंगा फूड्स पर आयोजित एक निजी कार्यक्रम में बोल रहे थे। गंगा फूड्स के चेयरमैन एवं इनेलो के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह भालसी ने कार्यक्रम में पहुंचने पर ओमप्रकाश चौटाला का शॉल भेंटकर व बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में इनेलो के वरिष्ठ नेता रामपाल माजरा, जिला अध्यक्ष हेमराज जागलान, कुलदीप राठी, रामकुमार चेयरमैन, पालेराम राठी सहारनपुर, राजू राठी नंबरदार, नवीन नैन भालसी, कपिल गुप्ता, चरणजीत काबडी आदि मौजूद रहे।