चरखी दादरी, 30 अप्रैल (निस)
इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रामअवतार सोनी इनेलो को छोड़कर जजपा में शामिल हो गए। विधायक नैना चौटाला ने रामअवतार सोनी को पार्टी का पटका पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल करवाते हुए पूरा मान-सम्मान देने का भरोसा दिलाया। नैना चौटाला ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनी और निदान बारे अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर नरेश द्वारका, चेयरमैन राजदीप फौगाट, संजीव मंदौला, राजेश फौगाट, राजेश सांग, रविंद्र चरखी भी उपस्थित थे।