चरखी दादरी, 18 सितंबर (हप्र)
इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगामा की अगुवाई में इनेलो नेताओं ने सोमवार को अटेला, डोहका मोजी, डोहका दीना, डोहका हरिया, नंदकरण, सारंगपुर, डडीवाला, रामपुरा में जनसंपर्क किया। इस दौरान इनेलो प्रदेश सचिव आनंद श्योराण व हल्काध्यक्ष जयभगवान ठेकेदार की अगुवाई इनेलो नेताओं ने ग्रामीणों को कैथल में होने वाली स्व. देवीलाल जयंती का न्योता दिया। साथ ही कहा कि इनेलो की इस रैली में उमड़ने वाली भीड़ साबित कर देगी कि हरियाणा में गठबंधन सरकार कुछ दिनों की मेहमान है। इनेलो नेताओं ने ग्रामीणों ने भारी संख्या में कैथल पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर युवा हलकाध्यक्ष कालू घसौला, अमरदीप शर्मा, बंटी सांगवान, पप्पल फोगाट, भगत महराणा इत्यादि उपस्थित रहे।