चंडीगढ़, 3 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है। इस साल एक दिन में सर्वाधिक 1959 नये पॉजिटिव केस मिले हैं। जिस तरह से लगातार मरीजों और मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, उसने सरकार व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद अब राज्य के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सप्ताह के सभी दिन कोरोना वैक्सीनेशन मुहिम चलाने के निर्देश दिए हैं।
साइबर सिटी गुरुग्राम में पिछले 24 घंटों के दौरान काेरोना के 606 नये मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में 1959 नये मरीज मिले हैं। इस दौरान 10 लोगों की संक्रमण की वजह से जान भी गई है। अम्बाला में 3, कुरुक्षेत्र में 2 तथा गुरुग्राम, पानीपत, यमुनानगर, सिरसा व कैथल में 1-1 और व्यक्ति ने महामारी की वजह से दम तोड़ा है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 12 हजार से अधिक पहुंच गई है।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस व स्वास्थ्य विभाग अब मिलकर मुहिम चलाएंगे। स्वास्थ्य विभाग जहां कोरोना वैक्सीनेशन की गति बढ़ाएगा वहीं पुलिस को सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं। विज ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष नजर रखी जाए। प्रदेश में अभी तक 18 लाख 33 हजार 826 लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं।