चरखी दादरी (निस) :
सरकार द्वारा विभिन्न बीमारियों से बर्बाद हुई कपास की फसल की स्पेशल गिरदावरी व उचित मुआवजा के आदेश जारी नहीं करने से खफा इनेलो कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने डीसी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा कि अगर जल्द एक्शन नहीं लिया तो इनेलो बड़ा आंदोलन करेगी। पूर्व विधायक रणबीर मंदोला की अगुवाई में इनेलो कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में रोष जताते जिला मुख्यालय पर पहुंचे। पूर्व विधायक रणबीर मंदोला ने कहा कि तुरंत स्पेशल गिरदावरी व मुआवजा की घोषणा की जाये। डीसी शिव प्रसाद शर्मा ने बताया कि कपास की बीमारी से खराब हुई फसल के लिए कृषि विभाग द्वारा रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी। सरकार के आदेशों के बाद ही गिरदावरी होगी। इस अवसर पर सत्यवान शास्त्री, अशोक स्वामी, बबलू श्योराण, जयभगवान ठेकेदार, आनंद श्योराण इत्यादि उपस्थित थे।