रेवाड़ी, 10 जुलाई (हप्र)
रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन का रविवार को शहर के एक रेस्त्रां में अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। इसमें क्लब के नवनियुक्त प्रधान हरीश मेहंदीरत्ता ने अपनी कार्यकारिणी में ज्योति अदलखा को उपप्रधान, नेहा शर्मा को उपसचिव, अतुल बत्रा को कोषाध्यक्ष अरुण को क्लब ट्रेनर, दलीप कुमार को सार्जन एट आर्म, अनुराधा सैनी को डायरेक्टर क्लब सर्विस, नरेन्द्र गुगनानी को डायरेक्टर वोकेशनल सर्विस, एडवोकेट सचिन मलिक को डायरेक्टर कम्युनिटी सर्विस, सुरेन्द्र राव को डायरेक्टर इंटरनेशनल सर्विस, डा. नवीन अदलखा को मीडिया प्रभारी, रुचि चौहान, महेन्द्र छाबड़ा, हरीश अरोड़ा, अनिल यादव, डा. पवन गुप्ता, सुषमा गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।