बहादुरगढ़, 12 सितंबर (निस)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में जी20 की ऐतिहासिक सफलता पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने खुशी जताते हुए कहा कि जी20 की अध्यक्षता करना भारतवासियों के लिए गर्व करने की बात थी और इसकी ऐतिहासिक सफलता एक सपना पूरा होने के समान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशी कूटनीति के कारण पूरे विश्व में देश का मान सम्मान बढ़ा है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने कहा कि जी20 सम्मेलन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की प्राचीन वसुधैव कुटुम्बकम की रीति नीति का विश्व में प्रचार करने का काम किया है।
जी20 के सभी सदस्यों का दिल्ली घोषणा पत्र पर सहमत होना ही भारत को विश्व गुरु बनने की राह पर पहला कदम है। सम्मेलन में भारत ने परमाणु हथियार संपन्न देशों को परमाणु हमला और धमकी नहीं देने व दूसरे देशों की अखंडता, संप्रभुता के सम्मान का आह्वान कर विस्तारवादी ऐजेंडा पर अंकुश लगाने पर सहमत करवाना बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है।