भारत के 2007 टी20 विश्वकप के नायक एवं हरियाणा के क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा ने लिया संन्यास : The Dainik Tribune

भारत के 2007 टी20 विश्वकप के नायक एवं हरियाणा के क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा ने लिया संन्यास

भारत के 2007 टी20 विश्वकप के नायक एवं हरियाणा के क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा ने लिया संन्यास

जोगिंदर शर्मा।-फाइल फोटो

नयी दिल्ली, 3 फरवरी (भाषा)

भारत के पूर्व मध्यम गति के गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 विश्व टी20 फाइनल में अंतिम ओवर में टीम को जीत दिलायी थी। जोगिंदर ने 2004 और 2007 के बीच 4 वनडे और इतने ही टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 5 विकेट झटके। घरेलू क्रिकेट में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले जोगिंदर ने ट्विटर पर पोस्ट किये हुए संदेश में कहा, ‘‘2002 से 2017 तक मेरी क्रिकेट यात्रा मेरी जिंदगी के शानदार वर्ष रहे और शीर्ष स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना सम्मानजनक रहा।' उन्होंने कहा, ‘मेरे सभी साथियों, कोचों, मेंटोर और सहयोगी स्टाफ के साथ खेलना सम्मान की बात रही और मैं आप सभी को मेरा सपना सच करने में मदद के लिये धन्यवाद देता हूं।' शुरूआती टी20 विश्व कप फाइनल के अंतिम ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें गेंद सौंपी और कम अनुभवी जोगिंदर ने भारत को जीत दिलायी जो क्रिकेट के इतिहास में सबसे शानदार पल में से एक रहा। यह मैच जोगिंदर के लिये देश के लिये अंतिम मुकाबला रहा। वह इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स में थे जिसके बाद पुलिस सेवा से जुड़ गये और पुलिस उपाधीक्षक पद पर रहे। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उन्होंने कहा, ‘मैं यह घोषणा कर उत्साहित हूं कि मैं विश्व क्रिकेट और इसके व्यावसायकि पहलू में नये मौके तलाश रहा है जिससे मैं इस खेल से जुड़ा रहूंगा जिसे मैं बहुत पसंद करता हूं।' हाल में पिछले साल सितंबर में लीजेंड्स क्रिकेट लीग में दिखायी दिये थे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All