टोहाना, 16 अगस्त (निस)
शहर की दमकौरा रोड स्थित ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर सुभाष चंद्र कंबोज एवं भोजराज मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने चेयरमैन प्रदीप मड़िया, प्रधानाचार्य कमला पाल व अन्य स्कूल सदस्यों के साथ ध्वजारोहण किया व सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत गाकर, कविताएं सुनाकर व ड्रॉइंग आदि बनाकर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। चेयरमैन प्रदीप मड़िया ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से हम बच्चों में देशभक्ति की भावना पैदा कर सकते हैं। प्रधानाचार्या कमला पाल ने भी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव को पर्व की तरह मनाते हुए बच्चों में राष्ट्र के प्रति सम्मान की भावना उजागर होती है।