कनीना, 29 अगस्त(निस)
राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग-बागोत के मध्य वाहनों के लिए एंट्री-एग्जिट कट छोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को 170वें दिन भी जारी जारी रहा| आज के धरने की अध्यक्षता विजय पाल सेहलंग ने की| धरना संघर्ष समिति के प्रधान विजय सिंह ने कहा कि केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 9 मार्च 2022 को पचगांव में आयोजित जनसभा में कट छोड़ने की घोषणा की थी, उस समय केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया था| उसके बावजूद यहां पर कट का कार्य शुरू नहीं किया गया है| नरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सरकार ने अधिकारियों से सर्वे रिपोर्ट मांगी थी जो सरकार को सौंपी जा चुकी है| इस मौके पर रणधीर पहलवान, सतपाल, धर्मपाल, शेर सिंह, धर्मवीर, करतार सिंह, भरत सिंह,प्यारेलाल, धर्मपाल, सूबेदार सुखबीर, मनोज, अशोक, सज्जन, रामकुमार, हेमराज, सतवीर सिंह, पहलवान, वेद प्रकाश, सीताराम, लक्ष्मण सिंह, शेरसिंह,हंस कुमार सहित अन्य ग्रामीण हाजिर थे |