चंडीगढ़, 20 अगस्त (ट्रिन्यू)
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल शुक्रवार को भाजपा के हरियाणा मामलों के प्रभारी विनोद तावड़े से मिला। इस अवसर पर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सुमन दहिया, प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता व अरुणा कुमारी मौजूद रहीं। महिला मोर्चा ने कुटीर, सूक्ष्म व लघु (एमएसएमई) उद्योगों में महिलाओं को प्राथमिकता देने की मांग की। इसके लिए महिलाओं को विशेष आर्थिक पैकेज देने का मुद्दा भी उठाया है। शहरी स्थानीय निकायों तथा पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को आगे लाने की भी मांग की है। विनोद तावड़े ने आश्वासन दिया कि एमएसएमई सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के मुद्दे पर सरकार से बात की जाएगी।