चंडीगढ़, 4 जनवरी (ट्रिन्यू)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मीडिया इंचार्ज रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस बार बुढ़ापा, विधवा व दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी नहीं करने पर हरियाणा की गठबंधन सरकार की आलोचना की है। उनका कहना है कि इस बार पेंशन में बढ़ोतरी नहीं करके सरकार ने 28 लाख 87 हजार लोगों के साथ धोखा किया है। इनमें अधिकांश बुजुर्ग, बेसहारा व विधवा महिलाएं तथा दिव्यांग शामिल हैं। सोमवार को यहां जारी बयान में सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से बिगड़ी वित्तीय स्थिति को देखते हुए सरकार को चाहिए तो था कि पेंशन में अधिक बढ़ोतरी करती लेकिन इस बार 250 रुपये भी नहीं बढ़ाए। सरकार तुरंत प्रभाव से पेंशन में कम से कम 500 रुपये मासिक का इजाफा करे। सुरजेवाला ने कहा कि 17 लाख 38 हजार बुजुर्ग 7 लाख 50 हजार विधवा तथा 1 लाख 74 हजार विकलांगता पेंशनरों को इससे झटका लगा है।
राज्य सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए सुरजेवाला ने कहा, चुनाव से पहले इस सरकार में शामिल दलों ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में सरकार बनने के बाद पेंशन 5,100 रुपये करने का वादा किया था लेकिन सत्ता संभालते ही उनका असली चेहरा सामने आ गया और सरकार ने वादाखिलाफी शुरू कर दी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन 5,100 रुपये प्रति माह न कर उसमें पहले केवल 250 रुपये वार्षिक बढ़ोतरी करने का वादा किया था, जिसे भी अब ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी स्पष्ट दिखाई दे रही है। 250 रुपए सालाना की बढ़ोतरी भी प्रदेश के लोगों को अस्वीकार्य है।