रोहतक (हप्र) : भाजपा सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने कहा कि बजट पूरी तरह से प्रत्येक वर्ग के हित में है और किसान, गरीब व महिलाओं के लिए बजट में विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को इनकम टैक्स में छूट देने का फैसला एतिहासिक है। सांसद ने कहा कि कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाओं को लागू किया है, साथ ही मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान एमएसपी में डेढ़ गुणा तक वृद्धि हुई है और किसानों के खाते में सीधे राशि पहुंचाई गई है। सांसद ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनने के लिए बजट में विशेष ध्यान रखा गया है।
‘गरीबों व किसानों का पूरा ख्याल रखा’
नूंह/मेवात (निस) : भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने बताया कि सरकार ने एमएसपी पर किसानों से किया वादा पूरा किया, गरीबों व किसानों के अलावा आम जन का पूरा-पूरा ख्याल रखा गया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने सरकार द्वारा लाए गए बजट को बेहतर बताया है। 100 सैनिक स्कूल बनाने, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज, 8 करोड़ लोगो को मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर सरकार की बेहतर सोच है जिससे यह बजट विकास को पंख लगाएगा। नूंह की चेयरपर्सन सीमा सिंगला ने बताया कि बजट में युवा, महिलाएं, किसान, मजदूर, व्यापारी का ध्यान रखा गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि की बढोतरी की तरफ पूरा ध्यान रखा गया है। तावड़ू नगरपालिका की चेयरपर्सन मनीता गर्ग ने बताया कि कोरोना काल में खराब हुई अर्थव्यवस्था के बावजूद सरकार द्वारा बेहतर बजट लाया गया है इसमें सभी वर्ग का पूरा ख्याल रखा गया है। उन्होंने सरकार के बजट को जनता के लिए बेहतर सौगात करार दिया हैं।