कैथल, 27 जून (हप्र)
कैथल की सब्जी मंडी में एक आवारा सांड ने सब्जी बेचने वाले एक व्यक्ति को सींगों पर उठाकर सिर के बल पटक दिया। व्यक्ति हवा में उछल कर नीचे गिरा। उसे गंभीर चोटें लगीं। वहीं, मंडी में भगदड़ मच गई। घटना मंगलवार सुबह की है। इसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया।
घायल हुए गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी 38 वर्षीय राजबीर रोज मंडी में सब्जी बेचने आते हैं। मंगलवार सुबह सब्जी बेचने के बाद जब वह अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे, तो पीछे से अाये सांड ने उन्हें बुरी तरह पटक दिया। आवारा सांडों को लेकर सब्जी मंडी के व्यापारियों में रोष है। सब्जी विक्रेता राम सिंह ने कहा कि मार्केट कमेटी फीस तो लेती है, लेकिन यहां उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं करती।