Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पानीपत में उद्याेगपति को ब्लैकमेल कर ठगे ढाई लाख

पानीपत, 18 अक्तूबर (हप्र) अमर भवन चौक निवासी एक उद्यमी को ऑनलाइन लोन लेना महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने उद्यमी की फोटो को अश्लील बनाकर उसे और उसके जानकारों को भेज दी। उसके बाद उद्यमी को ब्लैकमेल कर उससे...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पानीपत, 18 अक्तूबर (हप्र)

अमर भवन चौक निवासी एक उद्यमी को ऑनलाइन लोन लेना महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने उद्यमी की फोटो को अश्लील बनाकर उसे और उसके जानकारों को भेज दी। उसके बाद उद्यमी को ब्लैकमेल कर उससे ढाई लाख लाख रुपए हड़प लिए लेकिन ठग फिर भी उससे और रुपए मांगते रहे। जिससे परेशान होकर उद्यमी ने इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी और पुलिस ने बृहस्पतिवार रात को शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में उद्यमी ने बताया कि उसके पास करीब 4 माह पहले उसके वॉट्सएप पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि आपने गोल्ड पॉकेट एप से लोन लिया है। जिसकी किस्त नहीं दी है और आपकी तरफ 3 हजार रुपये बकाया है। उसके बाद ठग ने मेरे वॉट्सएप पर मेरी अश्लील फोटो बनाकर भेज दी। ठग ने ब्लैकमेल किया कि वह इस फोटो को वायरल कर देगा, नहीं तो वह बकाया राशि दे दे। ठग ने एक यूपीआई कोड भेजा और मैने 3 हजार रुपये उसमें ट्रांसफर कर दिये लेकिनउसके बाद भी ठग ने मेरी अश्लील फोटो मेरे व मेरे जानकारों को भेजनी शुरू कर दी। ठग उससे रोजाना रुपये की डिमांड करने लगा, जिसके चलते वह उसे 2 लाख 55 हजार रुपए दे चुका है और उसके बाद भी मेरे को धमकियां दी जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×