झज्जर, 10 सितंबर (हप्र)
झज्जर के एक गांव में एक महिला का स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव बताए जाने का मामला पुलिस चौकी पहुंच गया है। विभाग का कहना है कि टेस्ट रिकार्ड में महिला का नाम और फोन नंबर हैं, जबकि महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी मायके गयी हुई थी और उसने कोरोना का टेस्ट ही नहीं कराया। व्यक्ति ने बताया कि सोमवार को उसके फोन पर पीएचसी से फोन आया कि उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव है। उसे क्वारंटाइन रहना होगा। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी 20 दिन से मायके गई है और बेटा उसके पास है। उसकी पत्नी ने कोई टेस्ट नहीं कराया है। युवक ने अपने पुराने मैसेज चेक किये तो 6 सितंबर को उसकी पत्नी और बेटे के कोरोना टेस्ट का मैसेज आया हुआ था। लेकिन वह हैरान है कि पत्नी और बेटा दोनों अलग-अलग जगह पर हैं। दोनों ने ही कोरोना टेस्ट नहीं करवाया, फिर रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आ गई। व्यक्ति का कहना है कि उसके घर में 2 कमरे हैं, जिसमें एक में उसकी पत्नी को रखा गया है, जबकि दो बच्चों सहित वह 4 लोग घर में कैद है। छुछकवास चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल सर्जन डा. संजय ने कहा कि विभाग की तरफ से भी पुलिस को शिकायत दी गई है।