जगाधरी, 14 अप्रैल (निस)
बृहस्पतिवार को नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर प्रवीण शर्मा पिन्नी ने जगाधरी की श्रीनगर कालोनी के पार्क में लगने वाले ओपन जिम के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहरवासियों की सेहत के लिए पार्कों में ओपन जिम लगाए जा रहे हैं। नगर निगम लगभग 98.99 लाख की लागत से ट्विनसिटी के 25 पार्कों में ओपन जिम लगाएगा। पिन्नी ने बताया कि श्रीनगर कालोनी पार्क में करीब साढ़े चार लाख रुपये की लागत से ओपन जिम लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जगाधरी जोन के कुल पांच पार्कों में 27 लाख की लागत से ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हर पार्क में बैठने के लिए बेंच, स्ट्रीट लाइट, फू ल पौधे लगाए गए हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता वीरेंद्र वधवा, पवन शर्मा आदि भी मौजूद रहे।