प्रदीप साहू/हप्र
चरखी दादरी, 19 नवंबर
हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री व जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे सतपाल सांगवान ने रविवार को चरखी दादरी में बने करीब दो एकड़ में लगे पंडाल में कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मंत्री ने जहां जननायक जनता पार्टी को अलविदा कहा वहीं बोले कि उनका राजनीतिक भविष्य हलके की जनता तय करेगी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस या भाजपा में जाने के संकेत भी दिये बशर्ते आगामी दिनों में हलके के घर-घर पहुंचकर रायशुमारी लेने के बाद ही किसी पार्टी को जॉइन करने बारे फैसला लिया जाएगा। कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर कांग्रेस व भाजपा पार्टियों के अलावा कई राजनीतिक लोगों की नजरें रही। सम्मेलन में उमड़ी भीड़ राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
बिना किसी झंडे व नेता के पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने राजनीतिक भविष्य का फैसला जनता पर ही छोड़ दिया। कहा कि वे आगामी दिनों में पूरे हलके में घर-घर पहुंचेंगे और लोगों की राय के अनुसार ही आगामी चुनाव लड़ा जाएगा। पिछले करीब एक वर्ष से जजपा के कार्यक्रमों से नदारद रहे सतपाल सांगवान ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि हलके की जनता ही उनका राजनीतिक भविष्य तय करेगी। उन्होंने कहा, मैं या परिवार से किसी सदस्य को आगामी विधानसभा का चुनाव दादरी से लड़वाया जाएगा। सम्मेलन में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस व भाजपा को क्षेत्र में विकल्प मिलेगा। सम्मेलन में आई भीड़ ने दूसरी पार्टियों की आंखें खोल दी हैं।
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने जजपा को धोखेबाज बताया और लोकल नेताओं पर पिछले विधानसभा चुनाव में हराने का आरोप लगाया। सांगवान ने भाजपा व कांग्रेस पार्टी पर कोई टिप्पणी नहीं की। किसी पार्टी को जॉइन के पूछे सवालों के जवाब में सांगवान ने कहा कि न किसी से बैर और न किसी से दोस्ती है। हलके की जनता व क्षेत्र के विकास को लेकर ही वे अपनी आगामी राजनीति करेंगे।
शक्ति प्रदर्शन की भीड़ ने बढ़ाया राजनीतिक कद
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने शक्ति प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि इस क्षेत्र में उनका राजनीतिक कद काफी बड़ा है। पिछले करीब 27 वर्षों की राजनीतिक पारी के दौरान सांगवान दो बार विधायक व एक बार कैबिनेट मंत्री बने हैं। बताया गया है कि कार्यकर्ता सम्मेलन के संबंध में सीआईडी के माध्यम से जहां सरकार अपडेट लेती रही वहीं भाजपा व कांग्रेस के नेता भी अपने खास लोगों से जानकारी लेते रहे।
बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने अपने दूत को इस कार्यक्रम की रिपोर्ट लेने के लिए भेजा था। रविवार को हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री सांगवान ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। अवकाश के दिन भी दादरी के बाजारों में दिनभर जाम लगा रहा। कार्यक्रम में महिलाओं की भी खासी संख्या रही और कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला। विशेष बात ये रही कि सम्मेलन में गोलागढ़ गांव से भी काफी संख्या में लोग पहुंचे।