चंडीगढ़, 22 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए महीने भर चलाया गया विशेष अभियान काफी कारगर रहा। इस दौरान पुलिस ने 36 मोस्ट वांटेड सहित 1625 बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। ये मोस्टवांटेड न केवल जघन्य अपराध के आरोपी थे बल्कि ईनामी बदमाश भी थे। अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने 584 लोगों को काबू किया है।
डीजीपी मनोज यादव ने शनिवार को कहा कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई राज्य में अपराध दर पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान का हिस्सा थी। 16 जुलाई से शुरू हुई कार्रवाई के तहत राज्य में 932 उद्घोषित अपराधियों, 652 बेल जंपर्स तथा 5 पैरोल जंपर्स को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में से कई लंबे समय से फरार चल रहे थे।
डीजीपी ने कहा कि अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में 584 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 436 अवैध पिस्तौल, 105 देसी कट्टे, 19 रिवाॅल्वर, 2 राइफल, 2 बंदूकें, 10 मैगजीन, 670 कारतूस और 23 चाकू बरामद किए। उन्होंने कहा कि अपराध व अपराधियों के खिलाफ हमारी रणनीति स्पष्ट है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी के अनुसार पंचकूला, रोहतक, पलवल से 5-5 मोस्ट वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।