कैथल, 28 अगस्त (हप्र)
जल जीवन मिशन के अंतर्गत श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कैथल के अंतर्गत आने वाले पंप ऑपरेटरों के लिए सोमवार को दूसरे बैच का 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। दूसरे बैच में उपमंडल कलायत के पंप ऑपरेटरों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण।
डॉ. भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट कॉलेज जगदीशपुर कैथल में शुरू हुए इस प्रशिक्षण शिविर में गौरव कंसल, कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल नंबर दो कैथल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अध्यक्षता जिला सलाहकार दीपक कुमार ने की। वशिष्ट अतिथि कुलदीप सिंह उपमंडल अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी उप मंडल कलायत रहे। विशेष रूप से कनिष्ठ अभियंता रवि पूनिया मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन बीआरसी रघबीर सिंह ने किया कार्यकारी अभियंता गौरव कंसल ने कहा कि जल जीवन मिशन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना है। जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक देश के हर घर को नल से जल दिया जाएगा। वशिष्ट अतिथि कुलदीप सिंह उपमंडल अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी ने कहा कि इस छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला से पंप ऑपरेटर को अपने काम को अंजाम देने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंप ऑपरेटर लोगों को पानी के बिल भरने के लिए भी प्रेरित करें। प्रशिक्षण कार्यशाला में विशेष योगदान देने के लिए मुख्य अतिथि गौरव कंसल कार्यकारी अभियंता ने प्रवीण कुमार, विजय कुमार, विकी पूरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के मास कम्युनिकेशन के प्रोफेसर डा. अभिषेक गोयल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता रवि पूनिया, बीआरसी चंद्रशेखर, रघबीर सिंह, ठेकेदार विनोद बग्गा आदि मौजूद रहे।