पिहोवा (निस)
संत रविदास के बताये सूत्रों को जीवन में उतारने से हमारी सभी समस्याएं खत्म हो सकती हैं और सुख-शांति मिलती है। महान संत रविदास जी ने सीख दी है कि हमें लालच से बचना चाहिए, दूसरों पर और दूसरों के धन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। जो लोग खुद की मेहनत और ईमानदारी से धन कमाकर जीविका चलाते हैं, उनके जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। इसलिए हमें आत्मनिर्भर बनना चाहिए। उपरोक्त शब्द कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने रविदासिया समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम मेंं बोलते हुए कहे। उन्होंने संत रविदास के सभी शिष्यों और भक्तों को बधाई देते हुए कहा कि संत रविदास ने कठिन श्रम एवं समर्पण को बहुत महत्व दिया। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ कहकर समाज को कर्म का एक बड़ा संदेश दिया था।