जींद, 3 सितंबर (हप्र)
रेलवे द्वारा आगामी 9 और 10 सितंबर को दिल्ली या पंजाब की तरफ अप-डाउन करने वाली लगभग 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसलिए ट्रेन यात्रियों को दिल्ली-बठिंडा रेलवे मार्ग पर ट्रेनों में सफर करने से परहेज करना होगा। इसका कारण यह है कि दिल्ली में जी-20 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसका प्रतिनिधित्व देश कर रहा है। यह सम्मेलन दो दिन चलेगा। इसमें विभिन्न देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति शामिल होंगे। इसके कारण दिल्ली से बठिंडा रेललाइन पर आवागमन करने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों के रद्द होने से प्रतिदिन लगभग पांच हजार से ज्यादा यात्री प्रभावित होंगे। यात्रियों को दिल्ली या पंजाब की तरफ जाने के लिए निजी वाहन या बसों का सहारा लेना पड़ेगा।
रेलवे जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर ट्रेनों के कुछ रूट डायवर्ट किए हैं तथा कुछ ट्रेनों को नई दिल्ली जंक्शन की बजाय दूसरे स्टेशनों से चलाया जाएगा। इनमें चार ट्रेनें ऐसी हैं, जिनके रूट में कटौती कर दी है वहीं उन्हें दूसरे स्टेशनों से चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 14623 का 7 से लेकर दस सितंबर तक नई दिल्ली पर ठहराव दिया गया है। इसके अलावा ट्रेन 14624 आठ सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक पटेल नगर और ओखला स्टेशन पर ठहराव होगा। वहीं ट्रेन नंबर 04424 जींद से दिल्ली पैसेंजर सकूरबस्ती तक ही जाएगी। ट्रेन नंबर 04431 जाखल पैसेंजर ट्रेन शकूरबस्ती से चलकर जींद की ओर आएगी।
यात्रियों को करना पड़ेगा महंगा सफर
दो दिन ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को जहां परेशानी झेलनी पड़ेगी, वहीं उन्हें बसों और प्राइवेट वाहनों में महंगा सफर करना पड़ेगा, क्योंकि ट्रेनों का किराया बसों की अपेक्षा काफी कम है। इन दोनों दिन ट्रेनें रद्द होने से सबसे ज्याद फर्क दिल्ली और पंजाब की तरफ व्यापार के सिलसिले में आवागमन करने वाले दैनिक यात्रियों को पड़ेगा, क्योंकि वे प्रतिदिन ट्रेनों के माध्यम से दिल्ली और पंजाब के मुख्य शहरों में जाकर अपना काम निपटाकर शाम तक लौट आते थे।
जी-20 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के चलते जींद से बठिंडा रूट पर चलने वाली 12 के लगभग ट्रेनें 9 और 10 सितंबर को रद्द रहेंगी, वहीं कुछ ट्रेनों का 7 से 11 सितंबर तक रूट डायवर्ट रहेगा। ट्रेनों के रद्द होने का नोटिफिकेशन आ चुका है। अगले कुछ दिन सफर के दौरान यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।
-जयप्रकाश, स्टेशन अधीक्षक, जींद जंक्शन