Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इनेलो मुख्यालय पहुंचा अमेरिकी दूतावास का इमिग्रेशन विभाग

फर्जी लेटरहेड पर शरण लेने का मामला

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 30 जनवरी (ट्रिन्यू)

नयी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास की इमिग्रेशन ब्रांच का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित इनेलो प्रदेश मुख्यालय पहुंचा। दरअसल, इनेलो के फर्जी लेटर-हेड्स पर कुछ लोगों द्वारा अमेरिका में गैर-कानूनी तरीके से शरण लिए जाने का मामला पार्टी के सामने आया था। राजनीतिक शरण के इन मामलों को इनेलो ने गंभीरता से लेते हुए अमेरिकी दूतावास को जांच के लिए लिखा था।

Advertisement

इसी के तहत अमेरिकी दूतावास का प्रतिनिधिमंडल पार्टी ऑफिस पहुंचा। मुख्यालय पहुंचने पर इमिग्रेशन विभाग के प्रतिनिधिमंडल ने शरण लेने के लिए उनके पास आए आवेदनों के बारे में इनेलो के ऑफिस सेक्रेटरी से जानकारी मांगी। जब ऑफिस सेक्रेटरी द्वारा दस्तावेजों की जांच की गई तो सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए। इनेलो के ऑफिस सेक्रेटरी ने बताया कि पिछले साल जुलाई महीने में अवैध रूप से अमेरिका जाकर शरण लेने के लिए फर्जी तरीके से इनेलो पार्टी के प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किए जाने की सूचना मिली थी।

Advertisement

सूचना मिलते ही इनेलो पार्टी की तरफ से तुरंत संज्ञान लेते हुए अमेरिकी दूतावास को एक पत्र लिखा गया जिसमें यह स्पष्ट किया गया था कि इनेलो पार्टी ने इस तरफ से इस तरह के कोई भी प्रमाण पत्र जारी नहीं किए हैं और इससे पार्टी की बदनामी हो रही है। अमेरिकी दूतावास ने पत्र पर संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की पड़ताल की और उसकी जांच के लिए इनेलो ऑफिस पहुंचे। मामले की पड़ताल के बाद अमेरिकी दूतावास के प्रतिनिधिमंडल ने इनेलो पार्टी द्वारा उनको पूरे मामले के बारे में अवगत कराने और जांच पड़ताल में सहयोग करने की तारीफ की। जांच पड़ताल के बाद दोनों पक्षों में यह सहमति बनी कि ऐसे किसी मामले में इनेलो पार्टी के हैड ऑफिस द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र ही वैध माने जाएंगे।

Advertisement
×