जगाधरी, 30 जून (निस)
जगाधरी क्षेत्र के गांव चनेटी स्थित प्राचीन बौद्ध स्तूप देश-विदेश में लोगों का अगाध आस्था का तीर्थस्थल है। करीब 23 सौ वर्ष पुराने इस पवित्र स्थल पर देश-विदेश से बौद्ध अनुयायी आते रहते हैं, लेकिन इस स्तूप पर सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। इस प्राचीन स्तूप के प्रांगण में लगी डेढ़ दर्जन से ज्यादा लाइटें एक साल से भी ज्यादा समय से खराब पड़ी थीं। दैनिक ट्रिब्यून ने यह समस्या प्रमुखता से 26 मई के अंक में उठाई थी।
जानकारी के अनुसार नगर निगम ने इन लाइटों को गत दिवस ठीक करा दिया। जानकारी के अनुसार प्राचीन बौद्ध स्तूप प्रांगण में कुल 23 लाइटें लगी हुई हैं। करीब 13 माह से इनमें से 19 खराब पड़ी हुई थीं। एनीओ बुद्धिष्ठ फोरम के प्रधान सिद्धार्थ गौरी का कहना है कि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए फ्रेश रूम, वाटर कूलर व विश्राम हाल तो कम से कम होना ही चाहिए।