हमारे प्रतिनिधि
सोनीपत, 19 मई
कुंडली थाना पुलिस ने नाहरी-कतलुपुर रोड से तस्करी कर लाई गई शराब की खेप पकड़ी है। शराब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले की मंसूरपुर डिस्टलरी की है। शराब की 70 पेटियों को टाटा एस (छोटा हाथी) में भरकर लाया गया है। वाहन की दोनों नंबर प्लेट उतार केबिन में रखी हुई थी। पुलिस को देखकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के साथ ही डीएम एक्ट में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बारोटा चौकी प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि एएसआई ब्रिजपाल की टीम नाहरी के पास कल्लुपुर मोड़ पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि दिल्ली के घोगा गांव के रजवाहा की तरफ से टाटा एस आ रहा है। उसमें शराब भरी हुई है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस टीम जब टाटा एस के पास पहुंची तो चालक अंधेरा होने के चलते फरार हो गया। पुलिस ने देखा कि गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी।
आरोपी और साथियों की तलाश जारी : पुलिस को तलाशी में गाड़ी के अंदर से उसकी दोनों नंबर प्लेट मिल गईं। गाड़ी दिल्ली की है। यह शराब मुजफ्फनगर के मंसूरपुर की डिस्टलरी की थी।
पुलिस ने मार्का पैट तोहफा ब्रांड की शराब की पेटियों को कब्जे में लेकर उसकी गुणवत्ता की जांच को सैंपल भेजा है। पुलिस गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर शराब की तस्करी करने वाले और उसके साथियों की तलाश कर रही है।