गुरुग्राम, 21 जुलाई (निस)
पूरे प्रदेश में अवैध माइनिंग का खेल चल रहा है। अपने कर्तव्य को निभाते हुए डीएसपी शहीद हो गए। चाहे महेंद्रगढ़ की बात हो, डाडम की बात हो, यमुना नदी में भी अवैध माइनिंग हो रही है। पंचकूला के बरसाती नालों की बात हो। पूरे प्रदेश में अवैध माइनिंग का खेल चल रहा है। बिना सरकारी संरक्षण के अवैध माइनिंग नहीं हो सकती। ये बात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपना कर्तव्य निभाते हुए अपराधियों के शिकार हो जाते हैं। मंत्री बयान दे देते हैं और फिर से वही खेल शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने प्रदेश को अपराधियों के हाथों में सौंप दिया है।
प्रदेश सरकार की शिक्षा नीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए 500 रुपये देने होंगे, वहीं प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार 1100 रुपये देगी। सरकार ने स्कूलों को बेचने की तैयारी कर ली है। उन्होंने शहीद डीएसपी सुरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि भी दी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मुकेश डागर, महिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया, डॉ. सारिका अग्रवाल, पवन नेहरा, गोपाल जिंदल और अनिल भी मौजूद रहे।